हिमाचल में नहीं खुलेंगी राजस्व इकाइयां, न ही पंचायतों का होगा पुनर्सीमांकनः जयराम

हिमाचल में अभी राजस्व इकाइयां नहीं खुलेंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में पटवार सर्कल व तहसीलें खोलने की घोषणा की है, उनका भी शिलान्यास नहीं होगा। पंचायतों का पुनर्सीमांकन भी रुक गया है।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि जब तक जनगणना का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक नए रेवेन्यू यूनिट नहीं बनाए जा सकते हैं। सराज का हवाला देते हुए कहा कि पंचायतों के भी अलग-अलग ब्लॉक पड़ते हैं। पटवार सर्कल भी दूर होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी के प्रश्न के उत्तर में सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश रहती है कि लोगों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हों। हिमाचल में जो भी भवन बनकर तैयार हो रहे हैं, वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार प्रयास कर रही है।

माना कि पुनर्सीमांकन से पंचायतें डिस्टर्ब हुई है। विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि कार्यालय दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में होने से लोगों को परेशानी होनी हो रही है। लोगों को अपने काम के लिए तीन-तीन जगह के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इसके उत्तर में कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र की कुल 44 पंचायतों में से कुछ पंचायतें दूसरे उपमंडलों में भौगोलिक स्थिति के कारण पड़ती है। इन उपमंडलों में स्थिति कार्यालयों की ओर से सुचारु किया जा रहा है।