नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को कहा कि सरकार ने बजट में गैप फंडिंग के गलत स्रोत बताए और सदन में फ्रॉड किया। उन्होंने सदन में दस्तावेज लहराकर कहा कि अगर गलत कह रहा हूं तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि बगैर बजट के करोड़ों रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। वित्त विभाग की चिट्ठी की अनदेखी हुई है। हिमाचल कर्ज में डुबो दिया है।
उन्होंने बजट में कर्मचारियों की अनदेखी करने, आउटसोर्स कर्मियों का शोषण करने और एसएमसी शिक्षकों से नाइंसाफी करने का आरोप लगाया। बजट चर्चा को शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने करीब एक घंटे का वक्तव्य दिया। सीएम जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया। दोनों में तीखी नोकझोंक भी हुई।
मुकेश ने कहा कि कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान को बजट रखने के बजाय उनका पैसा हवाई अड्डों के लिए रखा। आउटसोर्स कर्मियों की नीति नहीं बनी। एसएमसी शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा है। यह बजट पेपरलेस ही नहीं, दिशाहीन भी है। सदन में यह गिनाते हुए कि जयराम सरकार ने कब-कब कर्ज लिया, इस बीच मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक साल बाद कर्ज 61,302 करोड़ रुपये हो जाएगा। मुकेश ने 97 हजार करोड़ का कर्ज ढकोसला बताया और कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से उद्योग भाग रहे हैं।
उन्होंने बजट में कर्मचारियों की अनदेखी करने, आउटसोर्स कर्मियों का शोषण करने और एसएमसी शिक्षकों से नाइंसाफी करने का आरोप लगाया। बजट चर्चा को शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने करीब एक घंटे का वक्तव्य दिया। सीएम जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया। दोनों में तीखी नोकझोंक भी हुई।
मुकेश ने कहा कि कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान को बजट रखने के बजाय उनका पैसा हवाई अड्डों के लिए रखा। आउटसोर्स कर्मियों की नीति नहीं बनी। एसएमसी शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा है। यह बजट पेपरलेस ही नहीं, दिशाहीन भी है। सदन में यह गिनाते हुए कि जयराम सरकार ने कब-कब कर्ज लिया, इस बीच मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक साल बाद कर्ज 61,302 करोड़ रुपये हो जाएगा। मुकेश ने 97 हजार करोड़ का कर्ज ढकोसला बताया और कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से उद्योग भाग रहे हैं।
सीएम बोले- कर्ज कांग्रेस सरकार की मेहरबानी
जयराम अब तक के मुख्यमंत्रियों में से सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले सीएम होंगे। इस पर जयराम ने मुकेश को टोका कि जो रफ्तार कर्ज लेने की कांग्रेस की थी, उतनी होती तो अब तक 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज हो जाता। विकास दर गिर गई है। इस पर सीएम ने भी पलटवार किया - कर्ज कांग्रेस सरकार की ही मेहरबानी से है।
घोटाले कांग्रेस के वक्त ही होते थे : सीएम
जब मुकेश बोले कि चालीस प्रतिशत सॉल्ट चीन से आता है। फार्मा उद्योग को इसे झटका लगा है। टेंडर प्रक्रिया पर भी उन्होंने उंगली उठाई तो इस पर सीएम ने कहा कि यह घोटाला और घपला कांग्रेस के वक्त होता था।
घोटाले कांग्रेस के वक्त ही होते थे : सीएम
जब मुकेश बोले कि चालीस प्रतिशत सॉल्ट चीन से आता है। फार्मा उद्योग को इसे झटका लगा है। टेंडर प्रक्रिया पर भी उन्होंने उंगली उठाई तो इस पर सीएम ने कहा कि यह घोटाला और घपला कांग्रेस के वक्त होता था।